

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 मार्च तक 13 हजार से ज्यादा लोग क्वारंटीन फेज भी पूरा कर चुके हैं। इनमें न सर्दी के लक्षण मिले हैं और न कोरोना संक्रमण के। फिर भी इन्हें लॉकडाउन तक घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। ताकि फिर से ये संक्रमित न हो सकें। 60 वर्ष से ऊपर के आठ संक्रमित मरीज हैं, जिनमें से दो की मौत भी हो चुकी है। इनमें एक विदेशी है।
कोरोना वायरस को लेकर सामुदायिक फैलाव पर चिंता जताई जा रही है, लेकिन दिल्ली में अब तक एक भी ऐसा केस सामने नहीं आया है, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री न हो। विदेश आने वालों से 13 लोग संक्रमित हुए हैं, जो उनके परिजन या करीबी हैं।
सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज युवा
दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज युवा हैं। इनकी आयु 20 से 39 वर्ष के बीच है। इनमें से अधिकतर विदेश यात्रा से लौटकर आए हैं। कोई इरान तो कोई फ्रांस से आया है। 49 में से इन 23 मरीजों में 15 छात्र हैं, जो विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं।
कहां-कहां मिले मरीज
मयूर विहार, उत्तम नगर, त्रिनगर, जनकपुरी, साकेत, दिलशाद गार्डन, शिवाजी एन्क्लेव, डीयू, अशोक विहार, गौतम पुरी, जहांगीर पुरी, सर्वोदय एन्क्लेव, आनंद विहार, बाहुबली एन्क्लेव, कड़कडड़ूमा, राना प्रताप बाग, घिटौरनी, सैनिक फॉर्म, जामिया नगर, हरी नगर, सुखदेव विहार, निजामुद्दीन वेस्ट, कल्याणपुरी, टोडरमल चौराहा और वसंतकुंज। राजस्थान, कोलकाता, आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू, कारगिल (जम्मू), कुरुक्षेत्र, बंगलूरू व यमन निवासी भी दिल्ली में संक्रमित मिले। इनमें से यमन निवासी की मौत हो चुकी है।
सुरक्षित है दिल्ली, घबराना नहीं
कोरोना संक्रमित मरीजों का उम्रवार विवरण
आयु (वर्ष में) मरीज
0-19 04
20-39 23
40-60 14
60 या उससे ऊपर 08
(60 या उससे ऊपर आयु वर्ग में दो मरीजों की मौत हो चुकी है।)
कोरोना मरीजों की स्थिति
कुल मरीज 49
पुरुष संक्रमित: 34
महिला संक्रमित : 15
विदेश में संक्रमित होने वाले : 36
विदेश से आने वालों से संक्रमित हुए : 13
विदेश से आने वालों की स्थिति
कुल लोग: 19,873
होम क्वारंटीन : 5,979
होम क्वारंटीन पूरा : 13,894
संपर्क में आए लोगों की स्थिति
कुल संपर्क में आए : 13,132
फिलहाल होम क्वारंटीन : 11,493
होम क्वारंटीन पूरा : 1639