अब सरकारी स्कूलों की भी होगी वैबसाइट

शिमला : अब सरकारी स्कूलों की भी अपनी वैबसाइट होगी। इसके लिए दि आर्यभट्ट जियो-इंफॉर्मैटिक्स एंड स्पेस एप्लीकेशन सैंटर (एजीआईएसएसी) ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर में उस महत्वपूर्ण डाटा को संरक्षित किया जाएगा जिसकी विभाग को अक्सर जरूरत पड़ती है।

जानकारी के अनुसार इस एप्लीकेशन में विभाग के उन सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर किया गया है जहां से बड़े निर्णय लेने के लिए आंकड़ों की जरूरत होती है। योजना की खास बात यह है कि इसके तहत सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन कर सीधे निदेशालय से जोड़ा जाना है ताकि स्कूलों में हो रही सभी गतिविधियों की जानकारी तुरंत मिल सके। इसके लिए संबंधित स्कूलों की वैबसाइट तैयार की जा रही है जिसके लिए प्रारंभिक चरण में 50 स्कूल-कालेज चयनित किए गए हैं। इसके तहत हर जिला से 2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक और 2 हाई स्कूलों की अपनी वैबसाइट तैयार होगी। करीब 10 राजकीय महाविद्यालयों की भी वैबसाइट होगी। इन संस्थानों की वैबसाइट उच्च शिक्षा निदेशालय की वैबसाइट से जोड़ी जाएगी।

विभाग का कहना है कि इस व्यवस्था से स्कूलों की हर गतिविधि की जानकारी सीधे मुख्यालय को ऑनलाइन मिल सकेगी। साथ ही स्कूल में स्टाफ का क्या स्टेटस है और फंड की क्या स्थिति है आदि की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इससे कार्यदक्षता बढ़ेगी और पूरी कार्यप्रणाली में पारदॢशता आएगी।

ये हैं सीनियर सैकेंडरी स्कूल
विभाग के अनुसार हर जिला से 2 सीनियर सैकेंडरी स्कूलों को लिया गया है। इसमें ब्वायज स्कूल चम्बा, बनीखेत, धर्मशाला, नूरपुर, बंगाणा, दौलतपुर चौक, ब्वायज स्कूल कुल्लू, कटराईं, ब्वायज स्कूल नाहन, पांवटा (गल्र्ज), कल्पा, सांगला, घुमारवीं (ब्वायज), बिलासपुर (गल्र्ज), मंडी (ब्वायज), करसोग, अर्की, सोलन (ब्वायज), रामपुर (ब्वायज), पोर्टमोर (गल्र्ज), गलोड़ और हमीरपुर (ब्वायज) सीनियर सैकेंडरी स्कूल शामिल हैं।

ये हैं हाई स्कूल
इसी तरह हर जिला से 2 हाई स्कूल वैबसाइट के लिए चयनित किए गए हंै। इसमें हाई स्कूल (गल्र्ज) भरमौर और सिहुंता, सकोह, रिमा, अंदरोटा, रायपुर सरोहन, डिग्गी लुग, पोजल, मिसरावाला, ददाहू, बु्रआ, यंगपा-1, दशगांव, छात, कलहोड, माझारानू, सनावर, राजपुरा, जुब्बल, पट्टुखर, बलयाह और भलेथ शामिल हैं।

कितने हैं कालेज
प्रारंभिक चरण में 10 कालेजों को चयनित किया गया है। इसमें राजकीय महाविद्यालय चम्बा, धर्मशाला, ऊना, कुल्लू, नाहन, रिकांगपिओ, बिलासपुर, मंडी, सोलन, संजौली, हमीरपुर राजकीय महाविद्यालय को इस सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाएगा।

एजीआईएसएसी के सहयोग से पायलट आधार पर 50 स्कूल-कालेजों की वैबसाइट तैयार की जा रही है। इससे स्कूल की हर गतिविधि की जानकारी सीधे निदेशालय को ऑनलाइन मिल सकेगी। इसके लिए प्रिंसीपलों और हैडमास्टरों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
शशिभूषण शेखरी, संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा

Related posts