अब फेस बुक पर लिए जाएंगे सुझाव

बद्दी (सोलन)। जिला पुलिस बद्दी के तहत आने वाले क्षेत्र के लोग अब फेस बुक पर भी अपनी शिकायतें और सुझाव दर्ज करवा सकते हैं। पुलिस फेस बुक पर आने वाली शिकायतों पर भी कार्रवाई करेगा।
एसपी एस अरुल कुमार ने कहा कि बद्दी ट्रैफिक के नाम से जिला पुलिस बद्दी की साइट 24 घंटे खुली रहती है। इस पर मिलने वाले आम आदमी के सुझावों व शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। लोग अपनी शिकायतों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर सीधे एसपी और डीएसपी से बात कर सकते हैं। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एक महीने का कैंपेन शुरू किया है। अभियान को पांच हिस्सों में विभाजित किया गया है जो कि ओवर लोडिंग, तेज रफ्तारी, नशा करके और मोबाइल के प्रयोग समेत यातायात का नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि बीबीएन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सभी टीमें सतर्कता से काम कर रही है। बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ के टोल बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं तथा पुलिस यहां पर हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

Related posts