मैहतपुर (ऊना)। जिले के रायपुर सहोड़ां गांव में अब बैसाखी पर्व पर दंगल का आयोजन होगा। दंगल कमेटी के मुताबिक बैसाखी पर्व के दिन 13-14 अप्रैल को कुश्ती मुकाबले करवाए जाएंगे। यही नहीं फाइनल कुश्ती की पुरस्कार राशि एक लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दी गई है। ग्राम पंचायत प्रधान हरपाल सिंह गोगी ने बताया कि दो दफा बारिश के चलते दंगल में बाधा पड़ी है, जिस कारण दंगल संपन्न नहीं हो सका। कमेटी ने आम राय से दंगल की तारीख 13-14 अप्रैल तय कर दी है। प्रधान के मुताबिक इस दौरान कई नामी पहलवान कुश्ती का जौहर दिखाने आ रहे हैं। दिल्ली तथा पंजाब के कई अखाड़ाें के नामी पहलवान लड्डू, कमल दुमछेडी, दिल्ली के सोनू, मलिकपुर के मंजीत, आलमगीर अखाड़े के सतीश, फगवाड़ा के तीर्थ, मन्ना पहलवान जीरकपुर समेत अन्य नामी राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के कुश्ती मुकाबले देखने को मिलेंगे। कुश्ती मुकाबले 11 हजार से शुरू होकर दो लाख तक के नकद इनामों पर खत्म होंगे। कमेटी के प्रधान छोटूराम सहोड़ तथा पंचायत प्रधान हरपाल सिंह गोगी ने बताया कि दंगल में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए कुश्ती मुकाबले देखने के खास प्रबंध किए जा रहे हैं।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...