
बीएसएनएल ने एक ऐसी वाइ-फाइ डिवाइस पेश की है जिसकी मदद से आप कार के अंदर भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टेलीकॉम कंपनी की इंदौर डिवीजन ने देश में पहली बार इस तरह के मॉड्यूल को लांच किया है।
पहली बार आए इस तरह के वाइ-फाइ मॉडयूल को कार में लगाने पर करीब 5,000 से 6,000 रुपये के बीच का खर्च आएगा। अभी इसे टेस्टिंग के लिए आधिकारिक तौर पर इंदौर इकाई के महाप्रबंधक जीसी पांडेय की कार में लगाया गया है।
पांडेय ने कहा कि यह अपनी तरह का देश में पहला वाइ-फाइ मॉडल है। इसमें कार में एक एंटीना लगा होगा जो सीडीएमए आधारित बीएसएनएल एक्सचेंज से 3.5 एमबीपीएस तक की डाउनलोडिंग स्पीड को कैच करेगा।
उन्होंने उम्मीद जताई की नए तरह के वाइ-फाइ मॉडयूल को लोगों के बीच पसंद किया जाएगा। इससे पहले बीएसएनएल ने सिम कार्ड के स्लॉट वाले टैबलेट को भी लांच किया है।