
आनी (कुल्लू)। नए वित्तीय वर्ष से सरकारी कर्मचारियाें का वेतन उपकोष आनी से ही आहरित होगा। प्रभारी कोषाधिकारी आईपीएओ ट्रेजरी दलीप शरोट ने बताया कि उपकोष आनी के अधीनस्थ आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, कर्मचारियों के मासिक वेतन में परिवर्तन अब आनी ट्रेजरी में ही होगा।
जब से सरकार ने नई सैलरी प्रणाली के अंतर्गत वेतन बनाने का दारोमदार ट्रेजरी को सौंपा है, तब से लेकर आज दिन तक आनी के कर्मचारियों का वेतन भी उपकोष निरमंड से ही बनता था। प्रत्येक महीने आनी में स्थापित कार्यालयों से एक लिपिक को निरमंड प्रतिनियुक्त किया जाता था तथा वेतन में परिवर्तन से संबंधित सूचना कोषाधिकारी निरमंड के कार्यालय में प्रस्तुत करता था। लेकिन नई प्रणाली के तहत अब यह सुविधा आनी ट्रेजरी कोष कार्यालय में ही मुहैया हो जाएगी। प्रभारी कोषाधिकारी दलीप शरोट ने कहा कि आनी में नई व्यवस्था शुुरू करने के मद्देनजर कोष कार्यालय आनी में एक डाटा एंट्री आपरेटर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। प्रभारी कोषाधिकारी ने सूचना दी है कि उपकोष कार्यालय आनी के तहत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से आग्रह है कि अप्रैल के वेतन हेतु कोषाधिकारी आनी से संपर्क स्थापित करें तथा निरर्धारित समय पर वेतन से संबंधित दस्तावेज आनी ट्रेजरी कोष कार्यालय में प्रस्तुत करें।