
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी इलाके में रविवार को तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के ठिकाने पर धावा बोल दिया। इस हमले में 11 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पूर्वी प्रांत नांगरहर की राजधानी जलालाबाद में भी दो अन्य व्यक्तियों की मौत हो गई।
काबुल में तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने सुबह छह बजे नाटो के ठिकाने पर हमला कर दिया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की ओर से अंधाधुंध गोलीबारी हुई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मरने वालों में नाटो के सैनिक हैं कि आतंकवादी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस हमले में एक अफगान सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि अन्य विदेशी सैनिक और अफगान सेना के जवान घायल हो गए।
नाटो के हेलीकॉप्टर इलाके में उड़ान भरते और हमलावरों पर गोलाबारी करते देखे गए। विस्फोटों की वजह से क्षेत्र में काले धुओं का घेरा देखा गया। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।