शिमला
सोलन मंडी को डिजिटाइजेशन के लिए अवार्ड दिया गया था। आरोप है कि कश्यप बगैर परमिशन के ई-नेम अवार्ड लेने दिल्ली चले गये थे जबकि नियमानुसार इस अवार्ड को लेने सोलन मंडी के मौजूदा सचिव को जाना था।
हिमाचल प्रदेश सरकार के कृषि सचिव राकेश कंवर ने उप मंडलीय को संरक्षण अधिकारी प्रकाश कश्यप को निलंबित कर दिया है। कश्यप पर बगैर अनुमति के अवार्ड लेने दिल्ली जाने का आरोप है। कश्यप को निलंबित कर शिमला में मुख्यालय तय किया गया है।
सोलन मंडी को डिजिटाइजेशन के लिए अवार्ड दिया गया था। आरोप है कि कश्यप बगैर परमिशन के ई-नेम अवार्ड लेने दिल्ली चले गये थे जबकि नियमानुसार इस अवार्ड को लेने सोलन मंडी के मौजूदा सचिव को जाना था।
पूर्व में जब अवार्ड घोषित हुआ था तो प्रकाश कश्यप एपीएमसी सोलन के सचिव थे। बाद में वह कुल्लू में बतौर उपमंडल भू संरक्षण अधिकारी के पद पर स्थानांतरित हो गये थे। अवार्ड के लिए दिल्ली जाने को सोलन के उपायुक्त और नए एपीएमसी सचिव को ही जाना था। पर ये दोनों चले गए।
हालांकि कश्यप अवार्ड स्थल पर तो नहीं पहुंचे, क्योंकि अधिकारियों ने रोक दिया था। लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया तो कहा कि वह अपने निजी काम से दिल्ली गये थे। इस पर सचिव राकेश कंवर ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। उपमंडलीय भू संरक्षण अधिकारी के नाते कश्यप के पास पूरे कुल्लू जिले की जिम्मेवारी रही है।