अधिकतर पंचायतों में पूरा नहीं हुआ कोरम

चंबा। जिला की अधिकतर पंचायताें में आयोजित ग्राम सभाओं में कम उपस्थिति केे कारण कोरम पूरा नहीं हो पाया। इस कारण खासकर बीपीएल सूची में शामिल होने का इंतजार कर रहे परिवारों को निराशा हाथ लगी। वहीं, कुछेक पंचायतों में बीपीएल परिवारों की सूची को लेकर बहसबाजी होने की सूचना है। ग्राम पंचायत लोथल में बीपीएल परिवारों की सूची को लेकर हंगामा हुआ। बहसबाजी के कारण अपात्र बीपीएल परिवारों की छंटनी नहीं हो पाई। साथ ही नये परिवारों को भी बीपीएल सूची में शामिल होने का मौका नहीं मिला। पहले तो माहौल काफी गर्मा गया, बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने लोगाें को शांत कर दिया। वहीं, ग्राम पंचायत पुखरी में भी कोरम पूरा नहीं हो पाया है। कम लोगों ने यहां पर कम उपस्थिति दर्ज करवाई। इस वजह से अब दोबारा कोरम बुलाया जाएगा। वहीं, भरमौर में 29 पंचायतें आती हैं, इनमें से 7 पंचायताें की ही स्थिति स्पष्ट हो पाई है। यहां पर तीन पंचायतों में कोरम पूरा हो गया है, चार पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हो पाया है। अन्य पंचायतों में कोरम चल रहा था। तीसा ब्लाक में कुल 42 पंचायतें हैं। यहां पर 14 पंचायतों में कोरम पूरा हो गया है, जबकि 29 पंचायताें में कोरम पूरा नहीं हो पाया है। मैहला ब्लाक में 42 पंचायतें हैं। यहां पर 24 पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हो पाया, जबकि 11 पंचायतों में ही कोरम पूरा हो पाया है अन्य की जानकारी नहीं मिल पाई है। चंबा ब्लाक में 39 पंचायतें हैं, यहां पर 15 पंचायताें में कोरम पूरा नहीं हुआ जबकि पांच पंचायतों में ही कोरम पूरा हो पाया। बाकी पंचायताें में कोरम प्रक्रिया चल रही थी। भटियात ब्लाक में 69 पंचायतों में से 13 में ही कोरम पूरा हो पाया। 18 पंचायताें में कोरम पूरा नहीं हुआ। वहीं, सलूणी में 27 पंचायतों में कोरम पूरा हो गया जबकि चार पंचायताें में कोरम पूरा नहीं हो पाया था। उधर, पंचायती राज विभाग रमेश चंद कपूर ने बताया है कि बीडीओ के माध्यम से जानकारी एकत्रित की जा रही है। कोरम संबंधी जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरम पंचायतों में हो रहे हैं।

Related posts