अढ़ाल ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

रोहडू। टिक्कर में आयोजित खंड स्तरीय पाइका खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। समापन समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहर लाल देष्टा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
वॉलीबाल प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अढ़ाल विजेता, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुजारली-4 उपविजेता बना। छात्रा वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुठाड़ी विजेता तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुजारली-4 उपविजेता रहा। कबड्डी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदशाल विजेता, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुई उपविजेता रहा। छात्रा वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुई विजेता और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कुठाड़ी उपविजेता रहा। छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टिक्कर विजेता, जबकि वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुजारली-4 उपविजेता बना। एथलेटिक प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की तीन हजार मीटर रेस में बदशाल स्कूल के बॉबी ने प्रथम तथा कुई स्कूल के संदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया। छात्रा वर्ग में टिक्कर स्कूल की मीना ने प्रथम जबकि बदशाल स्कूल की ज्योति ने दूसरा स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग की 1500 मीटर रेस में बदशाल स्कूल के बॉबी ने प्रथम तथा टिक्कर स्कूल के गौरव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में करासा स्कूल की मनीषा पहले तथा बदशाल स्कूल की पूजा दूसरे स्थान पर रही। छात्र वर्ग की आठ सौ मीटर रेस में कुटाड़ स्कूल के दिग्विजय पहले, जबकि कुई स्कूल के कुलदीप दूसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में पुजारली-4 स्कूल की रवीना ने प्रथम तथा लोअरकोटी स्कूल की निशु ने दूसरा स्थान हासिल किया। बाक्सिंग प्रतियोगिता के 46 किग्रा भार में भलूण स्कूल के संजय प्रथम, 48 किग्रा में पुजारली-4 स्कूल के सतीश प्रथम, पचास किग्रा में शेखल स्कूल के लक्की प्रथम, 52 किग्रा में पुजारली-4 स्कूल के अक्षय प्रथम तथा 54 किग्रा भार में पुजारली-4 स्कूल के भास्कर प्रथम स्थान पर रहे। इसकी जानकारी टिक्कर स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य विकेश जनारथा ने दी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षक भी उपस्थित थे।

Related posts