
देहरादून। शाम को बारिश के दौरान अंधड़ से शहरभर में कई जगह पेड़ टूटने से बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। देर रात तक कई इलाके अंधेरे में डूबे रहे। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।
सुभाष रोड पर पेड़ गिरने से पूरी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण क्लेमेंटटाउन, सुभाषनगर, आशारोड़ी और आसपास के क्षेत्रों में तीन घंटे तक आपूर्ति ठप रही। माजरा-कारगी लाइन तेज हवा चलने के कारण ट्रिप हो गई। इसके कारण 20 से अधिक कालोनियों में आपूर्ति बंद हो गई। लाइन की मरम्मत में डेढ़ से दो घंटे का समय लगा। हाथीबड़कला और सहस्त्रधारा रोड पर भी कई पेड़ बिजली की लाइनों पर टूटकर गिरे। यहां रात आठ बजे के बाद भी आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई थी। ऊर्जा निगम के कर्मचारी और अधिकारी लाइनों को जोड़ने में लगे हुए थे। दून विहार जाखन में भी एक पेड़ गिरने के कारण बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। आराघर बिजली सब स्टेशन के लाइन ट्रिप होने के कारण लगभग एक घंटे आपूर्ति बाधित रही।