अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : हिमाचल में 4.19 लाख प्रशिक्षित प्रतिभागी करेंगे क्रियाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : हिमाचल में 4.19 लाख प्रशिक्षित प्रतिभागी करेंगे क्रियाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश में 4.19 लाख प्रशिक्षित प्रतिभागी योग करेंगे। पंचायत स्तर, शिक्षण संस्थानों, नशा निवारण केंद्रों और पर्यटन स्थलों पर योग दिवस मनाया जाएगा। आयुष विभाग के 35 अस्पतालों और 1,185 स्वास्थ्य केंद्रों के नेटवर्क के सहयोग से कार्यक्रम होंगे। 31 मई से 19 जून तक 18,768 स्थानों पर 4,19,208 प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया है।

बुधवार को यह प्रतिभागी अलग-अलग समय पर योग क्रियाओं को करेंगे। सिरमौर के नाहन में राज्य स्तरीय योग दिवस मनाया जाएगा। आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आयुष विभाग की ओर से राज्य की लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व योग दिवस सत्र आयोजित किए गए हैं। इसमें आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और योग प्रशिक्षकों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल और जरूरत अनुसार अन्य आसन सिखाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए जिला प्रशासन, पंचायतीराज विभाग और नगर विकास विभाग का भी सहयोग लिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 9,753 गांवों में 1,24,169 लोगों, 5,878 शिक्षण संस्थानों में 2,46,200 विद्यार्थियों और अन्य 3,137 स्थानों पर 48,839 लोगों को योग सिखाया गया। बुधवार को शिक्षण संस्थानों और पंचायत स्तर के अलावा नशा निवारण केंद्रों, वृद्धाश्रमों, बाल आश्रमों, जेल-सुधार केंद्रों, दिव्यांग बच्चों के संस्थानों, पर्यटक स्थलों और ऐतिहासिक स्थानों पर योग दिवस को मनाया जाएगा।

Related posts